गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में शारीरिक शिक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की याद में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 160 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया जिसमें पुरुष वर्ग में सुमित कुमार प्रथम स्थान मृत्युंजय प्रजापति द्वितीय स्थान संदीप कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में दिव्या सोनी प्रथम स्थान अनीशा द्वितीय स्थान एवं आरती देवी तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही संध्या 4:00 बजे से विभाग के नव आगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर ए एस रणदीवे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय प्रोफेसर सी एस वजलवार, विश्वविद्यालय के मुख्य ग्रंथपाल अरुण तिवारी,
विश्वविद्यालय के कुल अनुशासक प्रवीण मिश्रा, विभाग की ओर से विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रत्नेश सिंह, प्रोफेसर विशन सिंह राठौड़, प्रोफेसर संजीत सरदार, प्राध्यापक उपस्थित थे, मंच का संचालन विभाग के सह प्राध्यापक डॉक्टर महेश सिंह धपोला ने किया।